भूमि पूजन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम

थांदला में 8.54 करोड़ की लागत से अमृत 2.0 योजना के 6 प्रोजेक्ट का भूमि पूजन एवं देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

थांदला (सम्यक दृष्टि न्यूज़)

मां पद्मावती नदी के शुद्धिकरण एवं सौंदर्यकरण को मिला नया आयाम नदी को गंदे पानी से बचाने और उसके सौंदर्यकरण के लिए कार्ययोजना तैयार 
नगर परिषद द्वारा मां पद्मावती नदी के शुद्धिकरण और उसकी भव्यता को पुनर्स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व की परिषदों द्वारा कई प्रयास किए जाने के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन वर्तमान परिषद ने इसे एक मिशन के रूप में अपनाया।
मध्य प्रदेश शासन से 8 करोड़ 54 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाकर नदी को गंदे पानी से बचाने और उसके सौंदर्यकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। इस योजना के अंतर्गत नदी की प्राकृतिक धारा को पुनर्जीवित करने, गंदे नालों के डायवर्जन, तटों के सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यवर्धन के व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। इस पहल से मां पद्मावती नदी अपनी पूर्व की पवित्रता और भव्यता को पुनः प्राप्त करेगी तथा नगरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण और सुंदर तटों का लाभ मिलेगा।

नगर के विकास को नई दिशा देने जा रही शासन की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत 8 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले 6 महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण दिनांक 4 अप्रैल 2025, शनिवार को किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के मंत्री माननीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में थांदला पधारेंगे और अपने करकमलों से भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान नगर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के प्रतीक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी माननीय मंत्रीजी के करकमलों से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह मंदिर देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा थांदला नगर में निर्मित कराया गया था और नगरवासियों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। प्रतिमा अनावरण से नगर के ऐतिहासिक गौरव को और अधिक प्रतिष्ठा मिलेगी। 

भूमि पूजन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम, नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति का आह्वान

शासन की महत्त्वपूर्ण योजना अमृत 2.0 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत प्रोजेक्टों के भूमि पूजन एवं लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, उपाध्यक्ष पंकज राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, जिला महामंत्री राजेश वसुनिया, युवा नेता संजय भाबर सहित पार्षदगण जगदीश प्रजापत, भूमिका सोनी, ज्योति जितेंद्र राठौर, श्रीमती धापू गोरसिंह वसुनिया, श्रीमती लीला डामोर, जितेंद्र कन्नू मौर्य,  राजू धानक व माया सोलंकी ने दी। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ उपाध्याय के निवेदन पर नगर विकास की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को देने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। सभी ने क्रमवार प्रोजेक्टों की जानकारी प्रस्तुत कर नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया।

6 प्रोजेक्टों से थांदला में होगा आधारभूत विकास

थांदला नगर में पेयजल, स्वच्छता एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 योजना के तहत निम्नलिखित प्रोजेक्टों को स्वीकृति दी गई है।

पद्मावती नदी शुद्धीकरण (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) 4.05,
फ्लोटिंग इन्टेकवेल, टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य 3.14, 
वॉटर बॉडी रिज्युविनेशन कार्य 0.32

वार्ड क्र. 09 में सीमेंट काँक्रीट रोड निर्माण कार्य 0.03

वार्ड क्र. 15 में सीमेंट काँक्रीट रोड निर्माण कार्य 0.19

युरिनल स्थापना कार्य 0.81 कुल लागत राशि: ₹ 8.54 करोड़, इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से नगर में जल शोधन एवं आपूर्ति प्रणाली में सुधार होगा, सड़कों की स्थिति बेहतर बनेगी तथा स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। पद्मावती नदी के शुद्धीकरण हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण थांदला नगर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नगर की जल निकासी प्रणाली भी सुदृढ़ होगी।

इतिहास और विकास का संगम

इस अवसर को नगरवासियों के लिए विशेष बनाने हेतु ऐतिहासिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। देवी अहिल्याबाई होलकर ने अपने शासनकाल में जनसेवा, धर्म और निर्माण कार्यों को नई ऊँचाइयाँ दीं। उनकी प्रतिमा का अनावरण नगरवासियों में सांस्कृतिक गर्व और प्रेरणा का भाव जागृत करेगा।

नगर परिषद की पहल

थांदला नगर परिषद की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया कि माननीय मंत्रीजी द्वारा प्रतिमा अनावरण एवं सभी छह प्रोजेक्टों का भूमि पूजन किया जाए। परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनिल पणदा ने शासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि माननीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समय प्रदान करें। 

इस भव्य समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नगरवासियों की व्यापक उपस्थिति रहने की संभावना है। यह दिन थांदला नगर के विकास यात्रा और गौरवशाली इतिहास के संगम के रूप में एक ऐतिहासिक अवसर बनकर याद किया जाएगा। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"