पुलिस, प्रशासन, पत्रकार और पब्लिक की अहम भूमिका

 थांदला पुलिस द्वारा दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

“P” का मतलब – पुलिस, प्रशासन, पत्रकार और पब्लिक; चारों के मेल से बनता है सशक्त समाज: एसडीओपी नीरज नामदेव
थांदला. (कमलेश तलेरा, सम्यक दृष्टि न्यूज़)  

नगर में सौहार्द, शांति और एकता का वातावरण बनाए रखने में पुलिस, प्रशासन, पत्रकार और पब्लिक की अहम भूमिका होती है। इसी भावना को सुदृढ़ करने हेतु थांदला पुलिस द्वारा “दीपावली मिलन एवं सह-भोज समारोह” का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2025 को होटल अनमोल, थांदला में सायं 6:30 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ व्यक्त की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में एस.डी.ओ.पी. नीरज नामदेव ने कहा कि “‘P’ का अर्थ है—पुलिस, प्रशासन, पत्रकार और पब्लिक। ये चारों समाज के ऐसे स्तंभ हैं जो आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं। यह आपस में एक दूसरे के अंग बनते है कभी तंग करते है तो कभी भंग भी करते है इनका परस्पर मेल समाज की व्यवस्था को मजबूत बनाता है। जब ये एकजुट होकर काम करते हैं, तो न्याय, व्यवस्था और जनहित की नींव सुदृढ़ होती है। परंतु जब इनमें तालमेल की कमी होती है, तो यही प्रणाली असंतुलित हो जाती है। कभी ये एक-दूसरे के सहायक बनते हैं, तो कभी विरोधी। इन चारों का संतुलन और सहयोग ही समाज में शांति, सुरक्षा, पारदर्शिता और जनविश्वास का आधार है। इसलिए इनका सामंजस्य आवश्यक है।”

उन्होंने आगे कहा कि थांदला पुलिस ने सदैव यह प्रयास किया है कि नगर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे। पुलिस प्रशासन के प्रयासों और मीडिया के सहयोग से नगर में सभी प्रमुख त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो जनता की आवाज प्रशासन तक और प्रशासन की योजनाएँ जनता तक पहुँचाने का माध्यम है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया ने कहा कि नागरिकों, प्रशासन, पुलिस के बीच पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। पत्रकारों को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। पत्रकारिता के क्षेत्र में आलोचना एक महत्वपूर्ण बिंदु है। यदि पत्रकार आलोचना करना छोड़ देगा, तो पत्रकारिता समाप्त हो जाएगी। 

दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई, तहसीलदार सुखदेव डाबर, डा. मनीष दुबे, पुलिस विभाग के कर्मचारी, नगर के पत्रकारगण तथा बाहर से पधारे दिलीप वाणी, राष्ट्रीय स्तर पर वाह वाह क्या बात है में अपनी पहचान बनाने वाले हिंदी साहित्यकार फिरोज भाई आदि अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस, प्रशासन, मीडिया और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय एवं संवाद स्थापित करना था, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास की भावना निरंतर बनी रहे।

समारोह का शुभारंभ स्थानीय कलाकारों एवं इंदौर से आमंत्रित आनंदजी द्वारा गजल सुमधुर गानों के द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। गजल गानों की मधुर धुनों और सुरों ने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम के इस अवसर पर एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया, प्रकाश भंडारी, विमल जैन सहित समस्त पत्रकारों का पुष्पमालाओं से सम्मान एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू वैध ने किया, जिन्होंने अपने कुशल संचालन से पूरे समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और गरिमामय बनाए रखा।

थांदला पुलिस के इस आयोजन ने न केवल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आपस में जोड़ा, बल्कि पत्रकारों और आमजन के बीच भी एकता और सौहार्द की भावना को प्रबल किया। यह दीपावली मिलन समारोह समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला आयोजन साबित हुआ कि जब पुलिस, प्रशासन, पत्रकार और पब्लिक मिलकर काम करें, तो हर त्यौहार और हर दिन शांति, सुरक्षा और विश्वास का उत्सव बन सकता है। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"