लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का भव्य अनावरण

झाबुआ जिले के बरवेट में हुआ लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का भव्य अनावरण

समाजजनों ने निकाला विशाल चल समारोह, पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

पेटलावद(जितेश विश्वकर्मा)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर झाबुआ जिले के बरवेट में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने जय सरदार सेना के बैनर तले विशाल चल समारोह निकालकर एकता और समरसता का संदेश दिया। पूरे गांव में वातावरण देशभक्ति और समाज एकता के नारों से गूंज उठा। समारोह का समापन सरदार पटेल धर्मशाला परिसर में हुआ, जहां पर सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

चल समारोह में शामिल समाजजनों का स्वागत पूरे मार्ग में पुष्पवर्षा कर किया गया। ग्रामवासी, सामाजिक संगठन, व्यापारी और युवक-युवतियां सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। समारोह के दौरान जगह-जगह नारे लगते रहे— “एकता के प्रतीक सरदार पटेल अमर रहें” और “जय सरदार, जय भारत”

मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विपीन पाटीदार, जय सरदार सेना के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार, नारी शक्ति प्रदेश अध्यक्ष आशा पाटीदार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र पाटीदार, विशेष अतिथि समाजसेवी पुरुषोत्तम पाटीदार, पाटीदार समाज झाबुआ जिलाध्यक्ष अशोक पाटीदार, समाजसेवी प्रकाश पाटीदार (परवलिया) तथा जय सरदार सेना झाबुआ जिलाध्यक्ष निलेश पटेल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के रतनलाल पाटीदार, गोवर्धनलाल रामपुरिया, बबलू पाटीदार, बल्लू ओटला वाला, बलराम पाटीदार, पारस पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, अनु पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार और मनीष पाटीदार सहित युवाओं की टीम ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला और शॉल-श्रीफल से स्वागत किया।

प्रतिमा अनावरण का ऐतिहासिक क्षण
धर्मशाला परिसर में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। अनावरण के साथ ही “जय सरदार” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। समाजजनों ने इस क्षण को यादगार बनाने के लिए पुष्पवर्षा की और दीप प्रज्वलित किए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्य अतिथि विपीन पाटीदार ने कहा कि “आज समाज को सरदार पटेल के त्याग, परिश्रम और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर एकता के पथ पर अग्रसर होना चाहिए।”
प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार ने समाजजनों से कुरीतियों, दहेज और भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही समय की आवश्यकता है

महिलाओं की उपस्थिति भी कार्यक्रम में उल्लेखनीय रही। जय सरदार सेना नारी शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष आशा पाटीदार ने कहा कि “महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, उन्हें हर क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। जब महिलाएं शिक्षित और सशक्त होंगी, तभी समाज सशक्त बनेगा।”

गांव में हुआ भव्य स्वागत
चल समारोह का स्वागत ग्राम पंचायत, दूध डेयरी, पटेल परिवार, प्रजापत समाज सहित अनेक स्थानों पर किया गया। युवाओं ने डीजे की धुनों पर नाचते हुए समाज में एकता का संदेश दिया। पूरे आयोजन में सैकड़ों की संख्या में समाजजन, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

सामाजिक एकता का प्रतीक बना आयोजन
इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष हरिओम पाटीदार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिराम पाटीदार “बनी” ने प्रभावशाली ढंग से किया।
समारोह के अंत में अतिथियों और आयोजन समिति ने सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा देंगे।

बरवेट में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल के आदर्शों को याद करने का अवसर बना, बल्कि समाज की एकता, संगठन और सामाजिक उत्थान का संदेश देने वाला प्रेरणादायी आयोजन साबित हुआ। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"