हीरोपंती के चक्कर में युवक ने मुंह में फोड़ा सुतली बम, जबड़ा उड़ गया — हालत गंभीर
सोशल मीडिया ट्रेंड के पीछे भागना पड़ा भारी, पेटलावद क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमरिया निवासी रोहित पिता संजू सोलंकी (18 वर्ष) बाछीखेड़ा गांव में आया हुआ था। वह गांव के कुछ युवाओं के बीच “हीरोपंती” दिखाने के लिए मुंह में सुतली बम रखकर बार-बार फोड़ने का करतब कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लगातार सात बार दांतों में बम दबाकर फोड़ चुका था, लेकिन आठवीं बार थोड़ी सी चूक उसके लिए जानलेवा साबित हुई। बम के तेज धमाके से उसका जबड़ा उड़ गया और चेहरा बुरी तरह झुलस गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घायल युवक को लेकर पेटलावद अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का जबड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और चेहरे पर गहरे घाव हैं।
बीएमओ डॉ. एम. एल. चोपड़ा ने बताया कि युवक को अत्यधिक चोटें आई हैं, प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया है। वहीं सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह युवक की लापरवाही का परिणाम है। “सोशल मीडिया पर दिखावा करने की चाह में आज के युवा ऐसे जोखिम भरे कदम उठा रहे हैं, जो उनकी जान ले सकते हैं,” उन्होंने कहा।
ग्रामवासियों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आजकल के युवा सोशल मीडिया पर “वायरल” होने की चाह में बिना सोचे-समझे जानलेवा हरकतें कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बाछीखेड़ा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक पल के “हीरोपंती” के शौक ने एक युवक की जिंदगी खतरे में डाल दी।
यह हादसा एक चेतावनी है कि दिखावे और ट्रेंड की इस अंधी दौड़ में युवा अपनी जान से खिलवाड़ न करें। थोड़ी-सी लापरवाही और “वायरल” बनने की चाह ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं और एक युवक की ज़िंदगी को मौत के मुहाने पर पहुँचा दिया।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ