स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान: विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मंत्री निर्मला भूरिया ने किया
पेटलावद (जितेश विश्वकर्मा)शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, एमडी मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, क्षय रोग, नेत्र रोग, दंत रोग तथा फिजियोथैरेपी आदि विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दीं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आए सैकड़ों मरीजों ने इस अवसर का लाभ उठाया और नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया।
किशोरी बालिकाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारीशिविर के दौरान उपस्थित किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता, पोषण एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। वहीं महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा लगाई गई पोषण प्रदर्शनी ने लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व से अवगत कराया। प्रदर्शनी में विशेष रूप से महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर फोकस किया गया। उपस्थित जनसमुदाय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव होती है।
मंत्री ने टीबी मरीजों को बांटे फूड बास्केट
शिविर में रोटरी क्लब पेटलावद की ओर से टीबी मरीजों को पोषण आहार (फूड बास्केट) वितरित किए गए। यह वितरण मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के हाथों हुआ। सीबीएमओ डॉ. एम.एल. चोपड़ा ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
सीबीएमओ ने किया रक्तदान
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सीबीएमओ डॉ. एम.एल. चोपड़ा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर में नया खून बनता है जिससे व्यक्ति और अधिक ऊर्जा से कार्य करता है।”
आयोजन में रही व्यापक भागीदारी
इस अवसर पर डॉ. जी.एस. चोयल, डॉ. उर्मिला चोयल, अखिलेश सोराड़ा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय तिवारी, नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे, बीपीएम मीना भूरिया, बीईई विवेक मरकाम, बीसीएम पृथ्वीपालसिंह चुंडावत सहित समस्त डॉक्टर, सेक्टर सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्सरे स्टाफ, टीबी स्टॉफ, डेटा एंट्री ऑपरेटर, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना तथा समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में जागरूक करना रहा। मंत्री भूरिया एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल ने क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को एक नई दिशा प्रदान की।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla




.jpg)
0 टिप्पणियाँ