64वां विजयादशमी मवेशी मेला, कवि सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी 1 से 3 अक्टूबर तक
![]() |
| तीन दिवसीय मेला 1 से 3 अक्टूबर तक |
थांदला (सम्यक दृष्टि न्यूज़)
नगर परिषद् थांदला जिला झाबुआ के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 64वां विजयादशमी मवेशी मेला, कवि सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन 1 अक्टूबर बुधवार से 3 अक्टूबर शुक्रवार 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा। मेला समिति एवं नगर परिषद् के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंणदा एवं पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खेलकूद एवं कवि सम्मेलन तक विविध आयोजन होंगे।
पहला दिन : शुभारंभ और रामायण पारायण
मेले का शुभारंभ 1 अक्टूबर बुधवार को शाम 8 बजे होगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे से रामायण पारायण का आयोजन किया जाएगा। परंपरागत ढंग से इस आयोजन के साथ मेले की शुरुआत होगी।
दूसरा दिन : आतिशबाजी, रावण दहन और नाटक मंचन
2 अक्टूबर गुरुवार को रात्रि 8 बजे से रंगारंग आतिशबाजी कार्यक्रम होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। परंपरा के अनुरूप इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया जाएगा। रात्रि 10 बजे श्री सत्यवीर तेजाजी नाटक मंचन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
तीसरा दिन : कबड्डी प्रतियोगिता और अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और राष्ट्रभक्ति की रसधारा बहेगी
मेले का मुख्य आकर्षण 3 अक्टूबर की रात 9 बजे होने वाला अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। इसमें देशभर से ख्यातिप्राप्त कवि शामिल होंगे और अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और राष्ट्रभक्ति की रसधारा में सराबोर करेंगे। यह कवि सम्मेलन श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखेगा और मेले को सांस्कृतिक ऊँचाई प्रदान करेगा।
3 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें आसपास के क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी। शाम 7 बजे समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम का समापन रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के साथ होगा।
आयोजन समिति एवं पदाधिकारी
नगर परिषद् थांदला की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनिल पणदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश जायसवाल तथा मेला अधिकारी पप्पू बारिया इस आयोजन का संचालन कर रहे हैं।
मेला समिति के अध्यक्ष पंकज राठौड़ (जागीरदार एवं उपाध्यक्ष नगर परिषद्) तथा सहायक मेला अधिकारी गौरांकसिंह राठौड़ कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।
मेला समिति के विशेष सदस्य
इस आयोजन में नगर परिषद् के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से –
- श्रीमती माया सचिन सोलंकी (सभापति आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग)
- श्री जगदीश प्रजापत (सभापति खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं स्वास्थ्य विभाग)
- श्री जितेन्द्र (कब्जु) मोरिया (सभापति राजस्व एवं बाजार विभाग)
- श्रीमती चापू गौरसिंह वसुनिया (सभापति शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण विभाग)
- श्री संदीप (गोलु) उपाध्याय (सभापति पुनर्वास नियोजन एवं सामान्य प्रशासन विभाग)
- श्रीमती भूमिका आशीष सोनी (जिला योजना समिति सदस्य)
- श्रीमती लीला डामोट, श्रीमती ज्योति जितेन्द्र राठौड़, श्री अखिल जैन, श्री राजू चानक, श्री संदीप डामोर, श्रीमती नसिम बानो, फरजमान खान, श्रीमती वंदना सुधीर भाबोर सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं।
विधायक प्रतिनिधि विरेंद्र बारिया भी इस आयोजन में विशेष सहयोग कर रहे हैं।
पारंपरिक और आधुनिकता का संगम
64वें विजयादशमी मवेशी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में जहां पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति की झलक दिखेगी, वहीं कृषि प्रदर्शनी किसानों को नई तकनीक व उन्नत खेती के बारे में जानकारी देगी। आयोजकों ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से क्षेत्र की पहचान बन चुका है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ