पेटलावद में हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक, कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुँचने का आह्वान
पेटलावद (जितेश विश्वकर्मा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले स्थित भेसोला गांव पहुंचकर पीएम मित्र पार्क का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर पूरे प्रदेशभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी सिलसिले में पेटलावद में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक और भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भेसोला पहुंचकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने की अपील की गई।
बैठक में शामिल हुए मंत्री और वरिष्ठ नेता
बैठक में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ-रतलाम सांसद अनिता नागर सिंह चौहान, पूर्व विधायक जीतू जिराती, संगठन मंत्री हरिनारायण यादव और जिला भाजपा अध्यक्ष भानु भूरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है बल्कि विकास की नई दिशा देने वाला अवसर भी है।
"इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा यह दिन"
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश के लिए खास है। उन्होंने कहा – “मोदीजी ने हमेशा गरीब, किसान, महिला और युवा के हितों को सर्वोपरि रखा है। ऐसे में उनके जन्मदिन पर धार जिले को पीएम मित्र पार्क जैसी सौगात मिलना इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन इस आयोजन में शामिल होकर प्रधानमंत्री के विचारों और विजन को साकार करने के साक्षी बनें।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दिया उत्साहवर्धन
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाईं। लाड़ली बहना योजना से लेकर उज्ज्वला योजना और जनधन खातों तक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि “भेसोला में होने वाला यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के विकास संकल्प का जीता-जागता उदाहरण है। हमें गर्व है कि वे अपने जन्मदिन पर हमारे क्षेत्र को यह अनुपम उपहार देंगे।”
सांसद और संगठन के नेताओं ने दी जानकारी
सांसद अनिता नागर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मालवा-निमाड़ और आदिवासी अंचल के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि पीएम मित्र पार्क का निर्माण स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति देगा।
संगठन मंत्री हरिनारायण यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया और कहा कि हर मंडल और हर शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को भेसोला ले जाने की पूरी तैयारी की जाए।
बैठक में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी
इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश परमार, जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर, पेटलावद मंडल अध्यक्ष संजय कहार, झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मालीवाड़, सारंगी मंडल अध्यक्ष पप्पूलाल गामड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
पीएम मित्र पार्क से मिलेगा रोजगार और उद्योग को बढ़ावा
बैठक में नेताओं ने पीएम मित्र पार्क के महत्व को भी विस्तार से समझाया। बताया गया कि इस पार्क के निर्माण से न केवल धार जिले बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र को औद्योगिक विकास का लाभ मिलेगा। यहां वस्त्र उद्योग से जुड़े कारखाने स्थापित होंगे, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही कृषि उत्पादों की खपत और मूल्य संवर्धन भी होगा।
नेताओं ने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार बनेगा और प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत अभियान से सीधे जोड़ेगा।
कार्यकर्ताओं में उत्साह, संगठन ने बनाई रणनीति
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर होने वाले इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हर मंडल से बसों की व्यवस्था कर कार्यकर्ताओं को भेसोला पहुंचाया जाएगा। साथ ही ग्रामीण अंचलों और नगरों में बैठकें कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
नेताओं ने कहा कि यह अवसर केवल भाजपा कार्यकर्ताओं का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का है, इसलिए आमजन को भी इस आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
पेटलावद में हुई इस बैठक ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर होने वाला भेसोला का आयोजन केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए उत्सव होगा। पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल देगा।
0 टिप्पणियाँ