झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच, एलोपैथी दवाएं नहीं मिलीं
पेटलावद (जितेश विश्वकर्मा) दिनांक 07 अगस्त 2025झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा झोलाछाप और अवैध रूप से चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) झाबुआ डॉ. बी.एस. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (SDM) पेटलावद के निर्देश पर की गई। कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चोपड़ा ने किया।
टीम द्वारा पेटलावद शहरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए चार स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। यह स्थल गांधी चौक एवं उदय गार्डन रोड क्षेत्र में स्थित थे, जहां वर्षों से बंगाली एवं अन्य झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा करने की शिकायतें मिल रही थीं।
कार्रवाई के दौरान टीम विशेष रूप से बंगाली चिकित्सक डॉ. पी.के. मंडल के निवास स्थान पर पहुंची। वहां की जांच के दौरान दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। टीम ने उनके क्लिनिक व निवास में रखी गई औषधियों एवं उपकरणों का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां मौके पर नहीं पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि डॉ. मंडल द्वारा उस समय एलोपैथिक चिकित्सा का प्रत्यक्ष रूप से अभ्यास नहीं किया जा रहा था।
उक्त कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु वैष्णव, एनएमए श्री राजीव कुमार वैष्णव, राजस्व विभाग से पटवारी श्री रूपसिंह सिंगाड़, एवं श्री राजाबाबू बिलवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम शामिल रही। टीम ने संयुक्त रूप से नियमानुसार दस्तावेजों की जाँच की एवं ज़रूरी जानकारी संकलित की।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ