रमेश सोलंकी मित्र मंडल द्वारा निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा
मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया स्वागत, धर्मसभा का हुआ आयोजन
पेटलावद.(जितेश विश्वकर्मा)
श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी द्वारा भव्य सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सातवीं बार पूरी भक्ति, आस्था और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्री माताजी तालाब ठिकरिया से पवित्र जल लेकर भगवान शिव के जयघोष – “हर-हर महादेव” के साथ भक्ति यात्रा में शामिल हुए। भगवा ध्वजों से सजी यह यात्रा नगर में एक आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करती दिखी।
यात्रा का शुभारंभ भक्ति गीतों और जयकारों के साथ हुआ और इसका समापन भगवान नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन एवं जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ। भक्तों ने श्रद्धा से भगवान शिव का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया स्वागत
इस विशाल यात्रा में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नगर आगमन पर यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में समरसता और संस्कृति के प्रति जागरूकता आती है।
यात्रा में समाज के कई संगठन और गणमान्य नागरिकों ने स्वागत में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीरवी समाज, सेवा भारती, महावीर समिति, नगर परिषद, रमेश सोलंकी मित्र मंडल, संजय कहार मित्र मंडल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं ब्राह्मण समाज सहित कई संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर कावड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा और जलपान से अभिनंदन किया।
वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
यात्रा में रमेश सोलंकी मित्र मंडल के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल मेहता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भंडारी, प्रबोध मोदी, झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
धर्मसभा में सनातन संस्कृति पर हुआ चिंतन
कावड़ यात्रा उपरांत नगर के एक निजी गार्डन में धर्मसभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य वक्ता राजेश डावर (प्रांत प्रमुख, जनजातीय विभाग) ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि – “हम सभी सनातन संस्कृति के संवाहक हैं और इसे अपनाना और बचाए रखना हमारा धर्म है। आज कुछ ताकतें हमें हमारी संस्कृति से दूर करना चाहती हैं, लेकिन हमें जागरूक रहना होगा।”
जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि – “प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समरसता पूर्ण कावड़ यात्रा निकाली गई है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना है।” उन्होंने धर्म विमुख करने वाले तत्वों से सचेत रहने की भी अपील की।
मंच पर उपस्थित अतिथि
धर्मसभा में विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वालसिंह मसानिया, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष विकास गामड़ सहित समस्त जनपद सदस्यगण मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संजय कहार ने किया।
उक्त आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें नगरवासियों की सहभागिता और श्रद्धा देखने योग्य रही।
0 टिप्पणियाँ