भक्ति, उल्लास और सामाजिक एकता का प्रतीक

रमेश सोलंकी मित्र मंडल द्वारा  विशाल कावड़ यात्रा व धर्मसभा का आयोजन

पेटलावद, 3 अगस्त 2025 (जितेश विश्वकर्मा)

पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर में इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 4 अगस्त, सोमवार को महादेव की असीम कृपा से सम्पन्न होगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन धार्मिक आस्था, जनभागीदारी और सामाजिक समरसता का संदेश देगा। आयोजन के मुख्य संरक्षक और आयोजक जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश सोलंकी एवं रमेश सोलंकी मित्र मंडल पेटलावद हैं।

कावड़ यात्रा का शुभारंभ ठिकरिया से

कावड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः काल माताजी तालाब, ठिकरिया से होगा। यहां श्रद्धालु जल भरकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भक्ति यात्रा की शुरुआत करेंगे। ढोल-नगाड़ों, भजन मंडलियों और भगवा पताकाओं से सजी यह यात्रा धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव का अनुपम संगम होगी।

यात्रा का मुख्य गंतव्य – नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर

श्रद्धालुओं का जत्था ठिकरिया से निकलकर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, पेटलावद पहुंचेगा, जहां शिवलिंग पर कावड़ जल अर्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। मंदिर परिसर में विशेष पूजन, रूद्राभिषेक और मंत्रोच्चार की व्यवस्था की गई है। स्थानीय पंडितों द्वारा मंत्रोपचारित जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा।

धर्मसभा व प्रसादी – उदय मैरिज गार्डन में

कावड़ यात्रा के उपरांत भव्य धर्मसभा का आयोजन उदय मैरिज गार्डन, पेटलावद में किया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान, भक्ति रस और शिव महिमा से ओतप्रोत प्रवचन सुनने को मिलेंगे। संत-महात्माओं और विशिष्ट वक्ताओं द्वारा भगवान शंकर की महिमा, श्रावण मास की महत्ता एवं शिवभक्ति की विशेषताएं बताई जाएंगी।

धर्मसभा के पश्चात सामूहिक भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी प्रदान की जाएगी। यह प्रसादी न केवल शारीरिक भूख मिटाएगी, बल्कि आत्मिक तृप्ति का अनुभव भी कराएगी।

भक्तों से अनुरोध – आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें

आयोजक रमेश सोलंकी एवं मित्र मंडल ने समस्त क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं और शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य धार्मिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि "शिवभक्ति से जुड़ना आत्मा को शांति प्रदान करता है और ऐसे आयोजन सामाजिक एकता, समर्पण व सद्भावना के प्रतीक बनते हैं।"

आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित पेयजल, स्वास्थ्य सहायता, सुरक्षा, छाया और विश्राम की व्यवस्था की गई है। महिला श्रद्धालुओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए अलग से सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"