नमस्ते दिवस पर स्वच्छता प्रहरियों का आत्मीय स्वागत: नगर परिषद पेटलावद की अनूठी पहल
![]() |
| स्वच्छता नायकों को सम्मान, आत्मनिर्भरता की ओर कदम – 70 सफाई प्रहरियों का किया सम्मान |
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से किया गया। स्वच्छता प्रहरियों को ‘नमस्ते दिवस’ योजना के तहत सफाई कर्मियों के प्रति समाज में सम्मान एवं गरिमा का भाव जगाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस अभिनव कार्यक्रम में शामिल किया गया। नगर परिषद द्वारा इस अवसर पर लगभग 70 पुरुष एवं महिला स्वच्छता प्रहरियों को फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ ने कहा कि, “पेटलावद की सुंदरता और स्वच्छता का श्रेय आप सभी कर्मठ कर्मचारियों को जाता है। आप सभी हमारे शहर के असली नायक हैं जो निस्वार्थ भाव से नगर की सेवा में तत्पर रहते हैं।” उन्होंने कर्मचारियों को आत्मविश्वास के साथ कार्य करने और इस सम्मान को अपने कार्य की प्रेरणा मानने का संदेश दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं नेता हेमंत भट्ट ने कहा कि, “नगर परिषद द्वारा यह एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को ससम्मान समाज की मुख्यधारा में जोड़ती है। सफाई कर्मियों को सम्मान देना मात्र औपचारिकता नहीं बल्कि उनके आत्मबल को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है।”
पार्षद मुकेश परमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर नगर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें तो निश्चित ही पेटलावद को प्रदेश में एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित किया जा सकता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया कि नमस्ते योजना का मुख्य उद्देश्य सफाई कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान प्रदान करना, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना तथा उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत स्वच्छता प्रहरियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
उक्त आयोजन में नगर परिषद के अधीन कार्यरत लगभग 70 स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें इस योजना की मूल अवधारणा, उपलब्ध लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।इस मौके पर नगर परिषद के उपयंत्री दीपक वास्कले, कर्मचारी बद्रीलाल शेपटा, सोनू, विनय सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक मुकेश सोलंकी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शुभम देवड़ा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था नगर परिषद द्वारा सुनियोजित तरीके से की गई थी, जिससे यह आयोजन एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया। नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की तथा इसे निरंतर जारी रखने का सुझाव भी दिया।
स्वच्छता ही सेवा है – इस संकल्प को आत्मसात करते हुए नगर परिषद पेटलावद का यह आयोजन न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि समाज में स्वच्छता कर्मियों के सम्मान की एक नई लहर प्रारंभ करने का प्रयास था। यह पहल अन्य नगर निकायों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla



.jpg)
0 टिप्पणियाँ