ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीपीसीएल का सराहनीय प्रयास
![]() |
| ग्रान बरवेट व रायपुरिया में सेनेटरी पैड मशीनें वितरित, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक व पौधरोपण जैसे विविध आयोजन |
इस क्रम में ग्राम ग्रान बरवेट व रायपुरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए 02 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें प्रदान की गईं। यह पहल ग्रामीण बालिकाओं में माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत ग्राम रायपुरिया में स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा शासकीय विद्यालय से मयूर चौराहे तक एक प्रभावी रैली निकाली गई। हाथों में स्वच्छता संबंधी पोस्टर व नारों के साथ बच्चों ने आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं पेटलावद नगर के श्रद्धांजलि चौराहे पर एक सशक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश जीवंत अभिनय के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर ग्रामिण बच्चों द्वारा तैयार की गई 1000 सीड बॉल का वितरण किया गया। इन बीज बॉल को बंजर भूमि में रोपित करने से प्राकृतिक वनस्पति का विकास होगा और आने वाले समय में हरे-भरे पेड़-पौधे तैयार होंगे। इस नवाचारी पहल से पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त ग्राम गोविन्दपाड़ा में वन विभाग की भूमि पर 1000 पौधों का सामूहिक रोपण भी किया गया, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और जैव विविधता को बल मिलेगा।
इस पुनीत आयोजन में बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजस्व, स्वास्थ्य एवं वन विभाग के प्रतिनिधिगण, शिक्षक, सरपंचगण एवं ग्रामीणजन सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। आयोजन की सफलता में ग्रामिणों की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ