शिवा-11 गैंग पर पुलिस का बड़ा प्रहार: वाहनों पर पत्थरबाजी कर लूटपाट करने वाले मुख्य आरोपी सहित गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
पेटलावद (जितेश विश्वकर्मा)श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति साबनानी के निर्देशन में थाना प्रभारी पेटलावद श्री निर्भयसिंह भूरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण
दिनांक 06-07 जुलाई 2025 की रात्रि को किराना व्यापारी वैभव सोलंकी निवासी मोहनकोट अपनी कार क्रमांक MP43JC9214 से एवं रोहन जोशी निवासी पेटलावद, कार क्रमांक MP09JJ7772 से अपने साथियों के साथ सांवरिया सेठ (राजस्थान) से दर्शन कर पेटलावद लौट रहे थे। इस दौरान जीवली घाटी, ग्राम मोर के पास शिवा-11 गैंग के बदमाशों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वाहनों को जबरन रोका और पैसों की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने पत्थर व लट्ठ से हमला कर कारों में तोड़फोड़ कर दी। इस संबंध में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 119(1), 296, 115(3), 351, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तत्काल तलाश प्रारंभ की। जांच के दौरान यह सामने आया कि यह कृत्य कुख्यात शिवा-11 गैंग के सदस्यों द्वारा किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से भुरा पिता बालु मोरी निवासी खाखरापाडा, शिवा पिता दुधा ताड़ निवासी छायन, दिलीप पिता धरमसिंह निवासी गुणावद और एक बाल अपचारी शामिल हैं। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम मोर, खाखरापाडा फाटे पर अपने साथियों के साथ खड़े हैं। इस सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी करवड व चौकी प्रभारी सारंगी के नेतृत्व में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
स्थानीय जनता ने की सराहना
शिवा-11 गैंग के लगातार बढ़ते आतंक से करवड-झाबुआ मार्ग पर गुजरने वाले यात्रियों व स्थानीय रहवासियों में भय का माहौल बन गया था। इस गैंग के मुख्य सरगना शिवा व उसके साथियों की गिरफ्तारी से आमजन को राहत मिली है। घुघरी, करवड, मठमठ व पेटलावद क्षेत्र के नागरिकों ने इस त्वरित एवं सशक्त पुलिस कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
सराहनीय पुलिस टीम
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे, चौकी प्रभारी करवड सउनि प्रहलादसिंह चुण्डावत, सउनि लाखनसिंह भाटी, प्रआर 71 विजेन्द्रसिंह, आरक्षक 666 कान्तिलाल, आरक्षक 640 मुकेश सोलंकी, आरक्षक 478 रवि भाभर, आरक्षक 553 हालुसिंह मचार, आरक्षक 336 राहुल मुजाल्दा, चालक आरक्षक 623 मोतीलाल डिण्डोर व आरक्षक 113 पंकज राजावत का विशेष योगदान रहा, जिनके समर्पण व सक्रियता से यह कार्यवाही संभव हो सकी।
पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत करती है। पुलिस अधीक्षक झाबुआ व उनकी टीम का यह अभियान निश्चित ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ