करीब ₹12 लाख का चोरी का सामान जब्त, ट्रेक्टर और पिकअप वाहन भी शामिल

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी का माल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

पेटलावद. (सम्यक दृष्टि न्यूज़)

पेटलावद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी का माल खरीदने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर और पिकअप वाहन सहित करीब ₹12 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले में चल रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिए गए सख्त निर्देशों के पालन में की गई। इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी के नेतृत्व में किया गया। कार्रवाई का क्रियान्वयन थाना प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भयसिंह भूरिया एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा अत्यंत तत्परता एवं सूझबूझ के साथ किया गया।

दिनांक 9 जुलाई 2025 को पेटलावद पुलिस को एक महत्वपूर्ण मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रायपुरिया रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक ट्रेक्टर और पिकअप वाहन में चोरी का माल सस्ते दामों में बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर वाहनों की तलाशी ली। ट्रेक्टर पर ढकी हुई त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में पुराना भंगार, दो बड़ी धातु की एक्सल, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,75,000/- बताई गई, पाई गईं। वहीं पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तोलने का एक बड़ा कांटा एवं चार लोहे की पुरानी डिस्क पाई गईं, जिनकी कीमत लगभग ₹25,000/- आंकी गई। प्रारंभिक जांच एवं माल के प्रकार को देखते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों वाहनों में सवार चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके एवं जब पुलिस ने माल संबंधी वैध दस्तावेज की मांग की तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने समस्त सामग्री को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 35(क)(ख)(ड़), 106 BNSS, 303(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹12 लाख रुपये बताई गई है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया, उप निरीक्षक गोवर्धन मावी, सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक 338 विवेक शर्मा, आरक्षक 303 विकास, 227 महेन्द्र एवं 343 घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा, जिनकी तत्परता और टीमवर्क के चलते यह संगठित गिरोह पुलिस की पकड़ में आ सका।

फिलहाल प्रकरण की विवेचना जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त चोरी का माल कहां से और किस माध्यम से प्राप्त किया गया। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आमजन ने भी पुलिस के इस त्वरित व निर्णायक कदम की सराहना की है।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"