मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया
![]() |
| सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी |
नगर के मुख्य मार्गों पर लंबे समय से फैले अस्थायी अतिक्रमण के चलते आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बाजार क्षेत्र, मुख्य मुख्य चौक, बस स्टैंड रोड आदि प्रमुख स्थानों पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगाकर यातायात में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। इस स्थिति को देखते हुए नगर परिषद पेटलावद की टीम ने सघन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्यवाही की।
नगर परिषद की टीम ने मुख्य मार्गों पर यहां-वहां सड़क पर बैठकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ स्थानों पर तो दुकानदारों ने प्लास्टिक के तंबू लगाकर पूरी सड़क घेर ली थी, जिससे पैदल यात्रियों से लेकर वाहन चालकों तक को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थीं। ऐसे तंबू और अस्थायी निर्माण तुरंत हटवाए गए।
उक्त कार्यवाही के दौरान नगर परिषद की सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी स्वयं टीम के साथ उपस्थित रहीं। उन्होंने मार्ग में अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वाले फुटपाथ व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नगर की व्यवस्था को सुचारु बनाना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पूर्व में भी कई बार जनहित में अपील की गई थी कि दुकानदार अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा के भीतर रखें एवं यातायात में अवरोध उत्पन्न न करें, लेकिन इसके बावजूद बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानदार सड़क तक दुकान फैलाकर बैठ रहे हैं। इससे आम नागरिकों विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बड़ी परेशानी होती है।
नगर परिषद की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही से आम नागरिकों में राहत की भावना देखी गई। राहगीरों एवं वाहन चालकों ने परिषद की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
नगर परिषद की ओर से यह भी बताया गया कि यह कार्यवाही सिर्फ चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगी। यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और जब्ती जैसी कठोर कार्रवाइयां भी शामिल होंगी।
नगर परिषद द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सहयोग करें और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें, जिससे सभी को सुविधा हो और नगर की सुंदरता भी बनी रहे।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ