थांदला पुलिस की बड़ी सफलता: एक साल से फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
थांदला. (सम्यक दृष्टि न्यूज़) जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ को लेकर झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थांदला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक वर्ष से फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने ग्राम मादल्दा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी थाना थांदला के गंभीर अपराधों में वांछित थे और पुलिस पर जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध में नामजद थे।
पुलिस पर जानलेवा हमले में वांछित थे आरोपी, टीम ने मादल्दा गांव में दबिश देकर किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी अनुसार, दिनांक 29 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार व ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अशोक कनेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
थाना थांदला के अपराध क्रमांक 585/2024 एवं 586/2024 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2), 308(5), 140(3), 115(2), 351(2), 191(2), 190 के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपीगण मुकेश पिता हवसिंह भूरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी मादल्दा, हवसिंह पिता दलिया भूरिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी मादल्दापु, पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित चल रहे थे।
पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी, लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी ग्राम मादल्दा में देखे गए हैं। इस सूचना के आधार पर दिनांक 30 जून 2025 को विशेष टीम द्वारा ग्राम मादल्दा में दबिश दी गई। गांव की भूगोलिक स्थिति और आरोपी के संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने चारों ओर से गांव को घेरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारी के उपरांत आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया अनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कनेश, उप निरीक्षक एडमिरल तोमर, प्रधान आरक्षक रूपेश (प्र.आर. 260), राजेन्द्र रावत (प्र.आर. 01), कमल, आरक्षक राहुल (आर. 442), राहुल रावत, भूरसिंह बारिया, जितेश डावर (आर. 673), विजय, महिला आरक्षक अंजली रावत (म.आर. 73), महिला आरक्षक कलम की विशेष भूमिका रही।
थांदला पुलिस की यह कार्यवाही न केवल प्रशासनिक सजगता का परिचायक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि झाबुआ पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla

.jpg)
0 टिप्पणियाँ