फरार स्थाई वारंटी खेत से गिरफ्तार, थांदला पुलिस की सतर्कता लाई रंग
थांदला. (सम्यक दृष्टि न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा जिले भर में फरार एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थांदला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्षों से फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, सूझबूझ एवं त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जून 2025 को थांदला पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्थाई वारंटी व्यक्ति ग्राम तलावली में अपने खेत पर बोनी (खेती की तैयारी) कर रहा है। यह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कनेश ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम में सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक क्रमांक 618 अनिल परमार एवं आरक्षक क्रमांक 442 राहुल जमरा को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान ग्राम तलावली की ओर प्रस्थान किया। खेत में मौजूद व्यक्ति को घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से दबोचा गया, क्योंकि खेत के खुले स्थान एवं व्यक्ति की सतर्कता को देखते हुए यह कार्य चुनौतीपूर्ण था।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गबरीया पिता केंगु भूरिया, निवासी ग्राम तलावली बताया। जांच में पाया गया कि वह थाना थांदला में अपराध क्रमांक 843/2017 अंतर्गत धारा 341 (रास्ता रोकना), 294 (गाली-गलौच), 323 (मारपीट) एवं 506 (धमकी) भादवि के तहत दर्ज प्रकरण में स्थाई वारंटी घोषित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद माननीय न्यायालय थांदला में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अशोक कनेश की नेतृत्व क्षमता, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला की रणनीतिक योजना, एवं आरक्षकों अनिल परमार तथा राहुल जमरा की साहसिक भूमिका सराहनीय रही। थांदला पुलिस की इस तत्परता एवं मुस्तैदी से एक और फरार स्थाई वारंटी को कानून के शिकंजे में लाने में सफलता प्राप्त हुई है, जिससे आमजन में पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यह सफलता झाबुआ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम की एक और कड़ी है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla


.jpg)
0 टिप्पणियाँ