मानव सेवा और गौ सेवा सर्वोच्च धर्म

लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह संपन्न, वृंदा आनंदम गौशाला प्रोजेक्ट का हुआ अनावरण

जीवन भंडारी ने अध्यक्ष पद की ली शपथ, मानव सेवा और गौ सेवा को बताया सर्वोच्च धर्म
पेटलावद. (जितेश विश्वकर्मा) लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर का 5वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी ने सेवा कार्यों को प्राथमिकता देने की शपथ ली और "वृंदा आनंदम गौशाला प्रोजेक्ट" का अनावरण कर भूमि दानदाता परिवारों का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी लायन योगेंद्र रूनवाल ने गौ सेवा को अनेक जन्मों के पुण्यों का सुफल बताया और क्लब की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने कम समय में कई उल्लेखनीय सेवाकार्य किए हैं, विशेषकर गौशाला प्रोजेक्ट एक स्थायी और पुण्य कार्य है।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित जनसमूह ने विश्व शांति और हालिया राष्ट्रीय घटनाओं में हताहत नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।

संस्थापन एवं शपथ ग्रहण

शपथ अधिकारी प्रथम वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने नवीन कार्यकारिणी का अधिष्ठापन करवाया। जीवन भंडारी को अध्यक्ष, लायन वीरेंद्र भट्ट को सचिव, लायन लक्ष्मी वैरागी को कोषाध्यक्ष और डॉ. सुरेश प्रजापति को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही बारह नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया।

मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ने का संकल्प

अध्यक्षीय उद्बोधन में लायन जीवन भंडारी ने कहा कि "गौ सेवा हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा।" उन्होंने कहा कि शहर के स्व. हिरालाल परवार के परिवार द्वारा दी गई भूमि से एक आदर्श गौशाला की नींव रखी गई है, और समाज के सहयोग से इसे साकार किया जाएगा।

वृंदा आनंदम गौशाला प्रोजेक्ट का लोकार्पण

इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों और अतिथियों की उपस्थिति में वृंदा आनंदम गौशाला प्रोजेक्ट का अनावरण किया गया। भूमि दानदाता धन्नालाल परवार और शंकरलाल परवार ने गौशाला निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का दान देने की घोषणा कर पुण्य कार्य में सहभागी बनने की प्रेरणा दी।

सम्मान एवं सामाजिक सेवा

कार्यक्रम में क्लब के सक्रिय सदस्यों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से कथावाचिका सुश्री वैष्णवी भट्ट का सम्मान किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लायन सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

शिक्षा क्षेत्र में सहयोग

क्लब द्वारा बावड़ी की माध्यमिक शाला की छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। यह सेवा एक गुप्त दानदाता के सहयोग से की गई, जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में रिजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे, झोन चेयरपर्सन निलेश पालीवाल, वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित, समाजसेवी हेमंत भट्ट, प्रबोध मोदी, भगवान सिंह चौहान समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन लायन रविराज पुरोहित और लायन मनीष पाटीदार ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन लायन सुरेश प्रजापति ने माना।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"