अपराधियों में भय का वातावरण

थांदला पुलिस की बड़ी सफलता: लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

थांदला. एक वर्ष से फरार चल रहे चार आरोपियों को थांदला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश पर की गई।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा दिनांक 07.04.2025 को जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार एवं उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अएसडीओपी थांदला रविन्द्रसिंह राठी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

इस टीम ने थाना थांदला में दर्ज अपराध क्रमांक 456/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 409, 120-बी, 34 भादवि में फरार चार आरोपियों की तलाश आरंभ की।

गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष पिता अभयसिंह नायक, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुतरेटी, थाना थांदला, दीपक पिता लछु नारायण पाटीदार, उम्र 41 वर्ष, निवासी इमली मोहल्ला परवलिया थाना काकनवानी, हाल निवासी पंकज चोडिया के मकान में, जवाहर मार्ग थांदला, पवन पिता गंगाराम प्रजापत, उम्र 35 वर्ष, निवासी नौगांव आश्रम फलिया, थांदला

उक्त सभी आरोपी करीब एक वर्ष से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की लगातार निगरानी की जा रही थी। सूचना प्राप्त होने पर अलग-अलग पुलिस टीमों ने चारों आरोपियों को उनके ठिकानों से घेराबंदी कर बामुश्किल गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम की सजगता, सतर्कता और कड़ी मेहनत के चलते आरोपियों को हिरासत में लिया जा सका। तत्पश्चात चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय, उप निरीक्षक गुलाब सिंह वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रावत, आरक्षक राहुल (नं. 442), एवं आरक्षक जितेश डावर (नं. 673) का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फरार एवं उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान सतत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करने हेतु झाबुआ पुलिस प्रतिबद्ध है और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

थांदला थाना पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित होगा।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"