रामनवमी पर रोटरी क्लब न्यू और इनर व्हील क्लब ने किया गौ सेवा कार्य
पेटलावद. (जितेश विश्वकर्मा)सेवा के इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने गायों को हरी घास, तरबूज, गुड़ और कपास्या खली खिलाई। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तरबूज जैसे ताजगी देने वाले फल भी गौमाताओं को दिए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल गौ माता की सेवा करना था, बल्कि समाज में पशु सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। क्लब सदस्यों का मानना है कि इंसान की असली पहचान उसके कर्मों से होती है और गौ सेवा एक ऐसा कार्य है, जो आत्मिक शांति के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के अध्यक्ष संजय मेहता के साथ-साथ रवि मेहता, अल्पित गांधी, पदम मेहता, निलेश मेहता और अनूप मेहता मौजूद रहे। वहीं इनर व्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष मनीषा मेहता, अलका गांधी, रेखा भाटोदरा, वर्षा मेहता और डाली प्रीति पटवा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
क्लब अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि यह सेवा कार्य क्लब के सामाजिक दायित्व का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार सामाजिक पहल भी है। इनर व्हील क्लब अध्यक्ष मनीषा मेहता ने भी इस अवसर पर सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सेवा की भावना जागृत होती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने गौशाला की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और गौशाला प्रबंधन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब की इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla
0 टिप्पणियाँ