पेटलावद में नवकार महामंत्र के जाप से गूंजा वातावरण: जीतो व महावीर समिति ने किया वैश्विक आध्यात्मिक आयोजनपेटलावद. (जितेश विश्वकर्मा)
विश्वभर में शांति, सौहार्द और आत्मिक शुद्धता के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा एक ऐतिहासिक और व्यापक स्तर पर नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया। यह आयोजन अपने आप में अद्वितीय और प्रेरणादायक रहा, क्योंकि यह एक साथ दुनिया के 108 देशों में आयोजित हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर नवकार महामंत्र के दिव्य कंपन से वातावरण को पवित्र किया।
इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश के पेटलावद नगर में भी यह आध्यात्मिक कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। जीतो और महावीर समिति के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में आयोजित इस जाप में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह से ही श्रद्धालु सभा स्थल पर एकत्र होने लगे थे, और मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण अलौकिक बन गया था।
कार्यक्रम का उद्देश्य और महत्व
महावीर समिति के उपाध्यक्ष श्री चेतन कुमार कटकानी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नवकार महामंत्र केवल एक धार्मिक मंत्र नहीं है, बल्कि यह सभी जीवों के कल्याण, शांति और आध्यात्मिक उन्नति का मंत्र है। जीतो द्वारा यह वैश्विक अभियान जैन समाज की एकता, आध्यात्मिकता और विश्व बंधुत्व की भावना को बल देने हेतु प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह जाप केवल व्यक्तिगत साधना नहीं बल्कि एक सामूहिक चेतना का जागरण है, जिसमें प्रत्येक भाग लेने वाला व्यक्ति न केवल अपनी आत्मा की शुद्धि करता है, बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
श्रद्धा और सहभागिता का संगमइस आयोजन में नगर के समस्त जैन श्रावक-श्राविकाओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप प्रारंभ हुआ, जो लगभग 45 मिनट तक निरंतर चला। मंत्रोच्चार की ध्वनि से पूरा सभा भवन सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।
इस अवसर पर महावीर समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय मालवी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एक नई ऊर्जा, नई सोच और आत्मिक विकास की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक अध्यात्मिक जागरण है, जो हर व्यक्ति को आत्मनिरीक्षण और शांति की ओर ले जाता है।
गरिमामयी उपस्थिति और मार्गदर्शन
कार्यक्रम में महावीर समिति के अध्यक्ष श्री संजय व्होरा (पप्पू भाई), तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र पालरेचा, महावीर समिति के सचिव श्री विजय भंडारी, वरिष्ठ श्रावक श्री हरकचंद जी भंडारी सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचारों के माध्यम से नवकार महामंत्र की महत्ता और इसके वैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ श्रावक हरकचंद जी भंडारी द्वारा मंगलाचरण एवं मांगलिक का श्रवण करवाया गया, जिसकी मधुर स्वर लहरियों ने सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई।
भावभीनी समाप्ति और संकल्प
कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती, मंगलपाठ और प्रसादी वितरण के साथ हुआ। अंत में सभी श्रद्धालुओं ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से नवकार मंत्र का जाप करेंगे और जीवन में शांति, संयम, करुणा तथा अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
यह आयोजन न केवल एक आध्यात्मिक क्षण था, बल्कि यह जैन समाज की एकजुटता, संस्कृति और वैश्विक सोच का प्रतीक बन गया। जीतो और महावीर समिति का यह प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है, जिससे प्रेरित होकर भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की संभावना अत्यंत प्रबल हो गई है।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla
0 टिप्पणियाँ