दीक्षार्थियों की सरल वाणी ने छुआ सभी का मन

संयम पथ पर अग्रसर दीक्षार्थी भाई ललित व नव्या बहन का अणु पब्लिक स्कूल में भावपूर्ण बहुमान 

संयमी आत्माओं ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का किया समाधान, संस्कारों का किया बीजारोपण

थांदला. संयम मार्ग के पथिकों का अणु पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से हुआ बहुमान
संयम और आत्मशुद्धि की राह पर अग्रसर होने वाले आत्माओं को जिन शासन में विशेष स्थान प्राप्त है, जहाँ संयम को मोक्ष का द्वार माना गया है। इसी भावना को साकार करते हुए स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल थांदला में आयोजित एक प्रेरणादायी कार्यक्रम में आगामी 30 अप्रैल को दीक्षा लेने जा रहे मुमुक्षु भाई ललित भंसाली एवं मुमुक्षु नव्या बहन शाहजी का विद्यालय परिवार द्वारा भावभीना बहुमान किया गया। 

विद्यार्थियों के हृदय में संयम और आध्यात्मिकता के संस्कारों का बीजारोपण सच्ची उन्नति का मार्ग

इस आयोजन का उद्देश्य केवल बहुमान करना ही नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में संयम, नैतिकता व आध्यात्मिकता के संस्कारों का बीजारोपण करना था। इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संचालक प्रदीप गादिया द्वारा दीक्षार्थियों के परिचय व स्वागत उद्बोधन के साथ हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संयम पथ पर चलना अत्यंत कठिन होते हुए भी आत्मा की सच्ची उन्नति का मार्ग है।

कार्यक्रम में संस्था की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ आशा बैरागी, नीलम भट्ट, वंदना शर्मा तथा संचालक मंडल से सुनीता गादिया व अंकित भंसाली ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संयमी आत्माओं की अनुमोदना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे पुण्य अवसरों का साक्षी बनकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता है। 

दीक्षार्थियों की सरल वाणी ने बच्चों को संबोधित करते हुए छुआ सभी का मन

मुमुक्षु ललित भंसाली ने कहा कि भारत की विशेषता उसकी आध्यात्मिक संस्कृति है, जहाँ सभी धर्म हमें प्रेम, करुणा व संयम का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि, "हमें हिंसा, झूठ, चोरी और परिग्रह जैसे विकारों से बचते हुए सच्चाई और सह-अस्तित्व के साथ जीवन जीना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को आपस में सहयोग और प्रेमभाव से रहना चाहिए तथा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने की बजाय एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए।"

मुमुक्षु नव्या बहन ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए विद्यालय से जुड़ी स्मृतियाँ साझा कीं। उन्होंने कहा, “मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी अणु पब्लिक स्कूल में हुई है और यहाँ के समस्त गुरुजनों ने मुझे अक्षर ज्ञान के साथ जीवन जीने की दिशा भी दी है। यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि इसी विद्यालय परिसर में मैं पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. एवं पूज्य गुराणी संयमप्रभाजी म.सा. से संयम दीक्षा लेने जा रही हूँ।” उन्होंने सभी को उस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर स्नेह और आशीर्वाद देने का निवेदन किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मुमुक्षु आत्माओं से विभिन्न जिज्ञासाएँ पूछी गईं, जैसे संयम जीवन के निर्णय की प्रेरणा क्या रही, इस मार्ग पर आने वाली कठिनाइयाँ और उन्हें सहन करने की शक्ति कहाँ से मिलती है। इन सभी प्रश्नों का ललित भंसाली और नव्या बहन ने सहज, सरल एवं प्रेरणादायक उत्तरों द्वारा समाधान किया, जिससे उपस्थितजन गहराई से प्रभावित हुए।

इसके पश्चात संस्था संचालक श्रेणिक गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर एवं समस्त स्टाफ द्वारा दोनों दीक्षार्थियों का शाल, श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही, ललित के भाई अनिल भंसाली एवं नव्या के पिता मनीष शाहजी सहित अन्य परिजनों का भी विद्यालय परिवार की ओर से हृदयपूर्वक स्वागत किया गया। हर्ष गादिया ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सुचारू संचालन शिक्षक शशांक पोरवाल ने किया। 

विद्यालय परिसर बना आत्मिक ऊर्जा का केंद्र

कार्यक्रम के समापन पर मुमुक्षु आत्माओं द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को वर्षीदान स्वरूप चॉकलेट भेंट की गई, जिससे सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। यह आयोजन न केवल प्रेरणादायी रहा, बल्कि उसने छात्रों के हृदय में आत्मिक चेतना, संयम और संस्कारों का बीज बोने का कार्य भी किया।

इस अवसर ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों का विकास भी है। अणु पब्लिक स्कूल का यह प्रयास समाज में एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहाँ आध्यात्मिक उन्नति के पथ पर अग्रसर आत्माओं को नई पीढ़ी से जोड़ा गया। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"