7 अप्रैल तक चलेगी शिवकथा

1100 कलशों की शोभायात्रा संग नौ दिवसीय शिवकथा का भव्य शुभारंभ 

(मनोज उपाध्याय)

डूंगरपुर. (राजस्थान) श्री सलारेश्वर धनेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू नववर्ष एवं श्री रामनवमी के पावन अवसर पर नौ दिवसीय भव्य शिवकथा का शुभारंभ 30 मार्च से 7 अप्रेल तक होगी। इस आयोजन में आचार्य जैमिन शुक्ल के मुखारविंद से धर्मगंगा प्रवाहित होगी।

धूमधाम से निकली कलश यात्रा
रविवार को कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 1100 महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली। ओपन जीप में आचार्य जैमिन शुक्ल को विराजित कर निकाली गई इस यात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
7 अप्रैल तक चलेगी शिवकथा
यह शिवकथा प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें भक्तों को शिवमहिमा का दिव्य रसपान कराया जाएगा। आयोजन सनातन धर्मप्रेमी-पीठ एवं लबाना समाज ग्यारह गोत्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में किया जा रहा है

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"