गुड़ी पड़वा विक्रम संवत 2082

नगर परिषद पेटलावद ने नववर्ष पर मंत्रोच्चार के साथ फहराई धर्म ध्वजा



जितेश विश्वकर्मा

पेटलावद: नववर्ष गुड़ी पड़वा विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर 30 मार्च 2025 को नगर परिषद पेटलावद द्वारा नगर के भगवान शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्म ध्वज फहराया गया। इस पावन आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड क्रमांक 01 नीलकंठेश्वर शिव मंदिर से हुई, जिसके बाद शिव मंदिर में विधिवत धर्म ध्वजा पूजन एवं फहराने का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान गुड़-धनिया एवं नीम की पत्तियों का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया।

इस शुभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, पार्षदगण मुकेश परमार, हेमंत भट्ट, अनिल मुलेवा, मनोज जानी, योगेश गामड़, पार्षद प्रतिनिधि शिवा राठौड़, अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा, जनपद सीईओ राजेश दीक्षित, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भंडारी, सब इंजीनियर दीपक वास्केल, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा और हेमंत भट्ट ने संबोधित किया, जबकि आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद मुकेश परमार ने किया।

नगरवासियों ने इस आयोजन को धार्मिक और सांस्कृतिक समर्पण का प्रतीक बताते हुए इसकी सराहना की।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"