जनजातीय गौरव दिवस पर होगा मूर्ति का अनावरण

झाबुआ जिले में पहली बार  होगा महान् क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण 


मंत्री निर्मला भूरिया सहित प्रदेश संगठन पदाधिकारी होंगे शामिल 

पेटलावद. जीतेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील मुख्यालय पर महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कल दिनांक 15.11.24 को किया जाएगा। 

जनजाति गौरव दिवस पर जहां जनजाति समाज क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को भगवान के रूप में मानते हैं कल पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के पेटलावद नगर परिषद के मुख्य चौराहे पर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा इस कार्यक्रम को लेकर जनपद पंचायत पेटलावद के अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कहा कि यह कार्यक्रम कल सवेरे प्रातः 9:00 से कॉलेज ग्राउंड से शुरु होकर रूप में ढोल मांदल आदिवासी बाहुल्य समाज की संस्कृति वेश भूषा के साथ चलकर मूर्ति अनावरण स्थल चौराहे पर आम सभा के पश्चात भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण होगा सभी सर्व समाज के  शामिल होंगे जिसमें हमारे पेटलावद विधायक  मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया सहित संगठन के मंत्री भी शामिल होंगे।

 चल समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर पेटलावद नगर के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक साई मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें 15 नवंबर को कालेज मैदान से साई मंदिर चौराहा तक निकालने वाले भव्य चल समारोह में नगर के विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ चल समारोह में शामिल होने तथा चल समारोह मार्ग पर नगर के समाज जनों व सामाजिक संगठनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था व चल समारोह के स्वागत के लिए मंच की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसमें नगर के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विभाग बांटकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"