न्यायिक अधिकारों के बारे में जागरूकता का दिया संदेश

जिला विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित न्यायोत्सव अभियान के समापन पर मैराथन दौड़ का आयोजन

लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर द्वारा विजेताओं को शील्ड प्रदान की

पेटलावद. (जितेश विश्वकर्मा) 

खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए हमेशा दौडते रहना चाहिए। आप सभी के सहयोग से मेराथन दौड सफल हुई। खेल जीवन में सदा खुशी लाते है।खेल में हार जीत नहीं होती है। खेल में हिस्सा लेने वाला हर खिलाडी जीत जाता है। यदि कोई हारे नहीं तो जीतने वाले का महत्व कैसे रहेगा। उक्त बात जिला न्यायाधीश और तहसील विधिक सेवा समिती के अध्यक्ष मनोहरलाल पाटीदार ने शनिवार को  विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस पर आयोजित मैराथन दौड के अवसर पर कहीं।

श्री पाटीदार ने कहा कि न्याय सबके लिए है चाहे वह गरीब हो या अमीर हो। न्याय प्राप्त करने का सबको अधिकार है। यदि किसी के पास पैसे नहीं है तो उसे न्याय दिलाने के लिए विधीक सेवा समिति के माध्यम से न्याय दिलाया जायेगा।

6 किमी मैराथन दौड

न्यायालय परिसर से 6 किमी की मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं,महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया इसके साथ ही लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर के सदस्य और अभिभाषक संघ पेटलावद के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था प्रदान की गई।

पुरस्कृत किया गया 

मैराथन दौड में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर अंकित भोदरा मैडा,द्वीतीय स्थान पर विशाल रामचंद्र मुणिया, तृतीय स्थान पर शुभम ताजसिंह अमलियार को लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर द्वारा शील्ड और जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार द्वारा नगर राशि से सम्मानित किय गया। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम आयी प्राची गोपाल पडियार, द्वितीय निशा नाहरसिंह भूरिया,तृतीय हर्षिता प्रकाश मुलेवा को लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा शील्ड,वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित ने नगद राशि से सम्मानित किया साथ ही सभी विजेताओं को व्यवहार न्यायाधीश सोहनलाल भगोरा,अभिभाषक कैलाशचंद्र चौधरी और जितेंद्र जायसवाल द्वारा नगद राशि प्रदान की।इसके साथ ही नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा के द्वारा सभी प्रतिभागीयों को जेल पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

 लायंस क्लब ग्रेटर ने पेयजल की व्यवस्था 

इस आयोजन में लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर के द्वारा गांधी चौक पर प्रतियोगीयों के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही सभी प्रतियोगियों के लिए अभिभाषक कैलाशचंद्र चौधरी के द्वारा सेवफल और केले की व्यवस्था की गई। 

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएल भगोरा,थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित, लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश यादव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर अभिभाषक और झोन चेयरपर्सन रविराज पुरोहित, दुर्गेश पाटीदार, जितेंद्र जायसवाल, संजय भायल, मनोहरसिंह डोडिया, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट, लायन प्रवीण पंवार, लायन चेतन कटकानी, लायन दीपक सोलंकी, कमलेश प्रजापति, घनश्याम वैरागी, पीएल चौहान,योगेेंद्र दत्त पुरोहित, हेमराम गणावा, चेनसिंह,गोपी पडियार, धर्मेद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सचिव बलदेव सिंह राठौर ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन अविनाश उपाध्याय ने माना। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"