पीएम रिपोर्ट के एवज में की 50 हजार रुपए की मांग, लोकायुक्त ने पकड़ा

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त  के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही    

आवेदक दिनेश मकवाना पिता स्व.श्री लालचंद मकवाना, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम कल्लीपुरा थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ 

आरोपी डॉ. अर्पित कुमार नायक, उम्र 29 वर्ष, मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा पर लोकायुक्त की कारवाई      

रिश्वत राशि 40,000/- (चालीस हजार रुपये) 

मेडिकल ऑफिसर को लग गई थी कारवाई की भनक.........

झाबुआ - पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा

एक युवक की डूबने से हुई मौत के बाद पीएम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत की मांग करना एक मेडिकल ऑफिसर को भारी पड़ गया। मामले में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल ऑफिसर को आरोपी बनाया है। 

विओ......... लोकायुक्त टीम के अनुसार फरियादी दिनेश मकवाना निवासी कल्लीपुरा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि, 29 अक्टूबर 2024 को फरियादी के काका के लड़के की मृत्यु डूबने से हो गई थी।  शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए पीड़ित परिवार को पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता रहती है। लेकिन चिकित्सक पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में देरी कर रहे थे। ऐसे में आरोपी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अर्पित कुमार नायक ने फरियादी दिनेश मकवाना से 50 हजार रुपए रिश्वत लेने की बात कही। 

लोकायुक्त टीम के अनुसार मामले की जांच करने के लिए ट्रैप दल गठित किया गया था। आरोपी मेडिकल ऑफिसर को कार्रवाई की भनक लग गई थी। इसलिए उसने रिश्वत के रूपयों को नहीं लिया। वहीं लोकायुक्त टीम का कहना है कि प्रारंभिक रूप से शिकायत सही पाई गई है। आरोपी मेडिकल ऑफिसर अर्पित कुमार नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कारवाई जारी है।

जनता से अपील 

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर श्री राजेश सहाय द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में जनता की सुविधा हेतु लोकायुक्त संगठन की इंदौर इकाई ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर भ्रष्टाचार की सूचना देने के लिए विशेष नोटिस बोर्ड लगाए हैं। इन नोटिस बोर्ड का उद्देश्य जनता को भ्रष्टाचार के मामलों में शिकायत दर्ज कराने के तरीके और अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।

नोटिस बोर्ड पर जानकारी पढ़ें:-

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जागरूक नागरिक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। नोटिस बोर्ड की जानकारी का उपयोग कर आप भ्रष्टाचार के उन्मूलन में योगदान दे सकते हैं।

नोट: हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे इन नोटिस बोर्ड का लाभ उठाएं, भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज कराएं और एक ईमानदार एवं पारदर्शी समाज के निर्माण में भागीदार बनें। 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"