खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के सम्बन्ध में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन
संयुक्त दल के माध्यम से कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे - कलेक्टर
(जितेश विश्वकर्मा)झाबुआ. म.प्र. रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण तथा व्यापार) नियम 2022 के तहत जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के सम्बन्ध मे टास्क फोर्स की बैठक का कलेक्टर नेहा मीना अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में मुख्य एवं गौण खनिजों की खदानों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की गयी जिसमे खनिज अधिकारी श्री राकेश कनेरिया द्वारा बताया गया कि जिले मे मुख्य खनिज के तहत मैगनीज की चार और रॉक फास्फेट की 3 खदान एवं गौण खनिजों के तहत 71 खदाने है। इसी के साथ वर्ष 2023-24 में 135 का प्रकरणे के तहत कार्यवाही की गयी।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में 46 संचालित खदानो के अतिरिक्त अन्य खदानो से प्राप्त डेड रेन्ट के सम्बन्ध मे जानकारी लेकर निर्देशित किया कि समय पर डेड रेन्ट जमा ना करने पर कार्यवाही की जाए। इसी के साथ उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की कार्यवाही पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त दल बना कर की जाए। लोकसुनवाई के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे, अभियोजन के तहत लिए गए प्रकरणों पर सुनवाई करे, कार्यवाही के मानक मापदंडो एवं प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही करे, खनिज विभाग से मुस्तैदी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, वनमण्डलाधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर श्री मुकेश सोनी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटे, प्रदूषण बोर्ड से साइंटिस्ट श्री अन्य आर.आर. भंवर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


.jpg)
0 टिप्पणियाँ