पेटलावद. जनपद सभा कक्ष में आज दिनांक 8.6.24 को जल गंगा संवर्धन अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने एवं अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठौर द्वारा सभी सरपंच, जनपद सदस्यों, जन अभियान परिषद एवं सचिव,रोजगार सहायक की संयुक्त बैठक ली गई।
बैठक मे सर्वप्रथम सीईओ जनपद राजेश दीक्षित द्वारा पेटलावद की जल गंगा संवर्धन की कार्ययोजना एवं वर्तमान मे प्रारम्भ कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी ने सभी सरपंच से अधिक से अधिक जनभागीदारी से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार गहरीकरण कार्य करने हेतु अनुरोध किया।
जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति देवकुंवर पडियार ने उपस्थित सरपंच, जनपद सदस्यों एवं शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों से इस अभियान को सफल बनाने एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार से कम से कम एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अनिल राठौर द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों,सरपंचों से इस जल गंगा संवर्धन अभियान को उनकी लीडरशिप में जनभागीदारी के साथ कराने हेतु अपील करते हुए अवगत कराया कि तालाब संरचनाओं में उनके कैचमेंट एरिया के अवरोध को अनिवार्य से साफ़ कराए ताकि तालाब में पानी की आवक क्षमता पर्याप्त बनी रहे। बैठक मे सभी उपयंत्री, कलस्टर अधिकारी, सहायक यंत्री, एपीओ आदि उपस्थित रहे।


.jpg)
0 टिप्पणियाँ