केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने स्व. जानी बाउजी को श्रद्वांजलि दी
जितेश विश्वकर्मा
पेटलावद. ब्राह्मण समाज अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मनोज जानी के पिता व हरीश जानी, दीपक जानी के बड़े भाई का अकस्मात निधन हो जाने पर केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया गत दिवस स्व. महेशचंद्र जानी को श्रद्वासुमन अर्पीत करने उनके निवास पर पहुंची। जहां उन्होंने उन्हें पुष्प अर्पण कर श्रद्वांजलि दी।
सुश्री भूरिया ने कहा कि स्व. जानी हमेशा सेवा कार्यो में अग्रणी रहे और अपने जीवन काल में अनेको लोगों की सेवा के साथ मुक पशु पक्षियों की सेवा का भाव भी उन की दिनचर्या में सहज नजर आता था। इस मौके पर हेमंत भट्ट, संजय कहार, राकेश मांडोत, प्रदीप पटवा, बाबुलाल काग, आशीष बाविस्कर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, THANDLA
079742 82228


.jpg)
0 टिप्पणियाँ