आकाशीय बिजली गिरने से मौत

पेटलावद के झावलिया में 

आकाशीय बिजली गिरने से कानजी पिता लुंगजी कटारा की मौत

पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

थांदला/पेटलावद. आज दिनांक 26.11.23 रविवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कोहरा छाने से वातावरण में ठंडक हो गई। शाम 4 बजे से थांदला, पेटलावद, मेघनगर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। 

पेटलावद के ग्राम पंचायत झावलिया में आकाशीय बिजली गिरने से झावलिया में कानजी पिता लुंगजी कटारा उम्र 42 वर्ष की  मौत हो गई है

रविवार सुबह से मौसम में परिवर्तन होते हुए देखा गया सुबह से घने बादल छाए हुए थे और मौसम में ठंडक महसूस होने लग गई दो बजे बाद अचानक आसमान में काले काले बादल छाए ओर कुछ देर में बादल और बिजली की चमक गरज के साथ बेमौसम बारिश कई घंटे से जारी है। मौसम में ठंडक बढ़ जाने से आज से सभी गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे है। रायपुरिया में रविवार हाट बाजार का दिन होने से बारिश से लोग परेशान होते दिखाई दिए वही कई लोग ठंडे मौसम में चाय, भजिए का लुफ्त ले रहे थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"