माही नहर फूटी

माही नहर फूटी

अधिकारियों को सचेत किया लेकिन गंभीरता से नही लिया


पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा की बड़ी खबर.....

करडावद के ग्राम गोविंदपाड़ा में माही नहर फूटी... जिससे किसानों के खेतों की मिट्टी बह गई। खेत के पास रखा खाद, पशु आहार भी बह गया। ग्रामीणो ने कहा कि हल्की रिसन पर चौकीदार के मार्फ़त अधिकारियों को खबर दी गई थी लेकिन इन्होंने गंभीरता से नही लिया। आज नहर फुट गई और पानी कई घंटो से व्यर्थ बह रहा है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी आ रही है। खेतो की मिट्टी भी बह गई है। अभी तक ज़िम्मेदार मौके पर नही पहुँचे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"