मधुकन्या नदी के पास यूरिया खाद का ट्रक पलटा

झकनावदा मधुकन्या नदी के पास यूरिया खाद का ट्रक पलटा

पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

पेटलावद / झकनावदा – नगर के मधुकन्या नदी के पास राजगढ़- पेटलावद मार्ग पर रतलाम से भरकर यूरिया खाद आ रहा ट्रक क्रमांक RJ.03 GA 7646 अचानक पलटी खा गया ट्रक की स्थिति पूरी तरह से चकनाचूर हो गई जिसमें कोई जन हानि नहीं हुई, चालक से बात होने पर पता चली कि यह ट्रक खाद रतलाम से भरकर राजगढ़ सोसाइटी पर जा रहा था जो अचानक मधु कन्या नदी के पास आज सुबह पलटी खा गया लेकिन गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"