पुलिस ने झुठी रिपोर्ट करने वाले ड्रायवर का किया पर्दाफाश
गुमराह करने के लिये स्वयं अपनी गाडी का कांच फोड़कर लुट करने के पश्चात झुठी रिपोर्ट लिखवाई
दिंनाक 25-10-2023पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा लुट की झुठी रिपोर्ट करने वाले ड्रायवर का किया पर्दाफाश दिनांक 23-10-2023 को वाहन पीकप क्रं Gj-27X4581 के चालक चन्दु ऊर्फ पिन्टु निवासी बनासकाठा थाना पांथावाडा के द्वारा पुलिस थाना रायपुरिया पर सुचना दिया कि वह अपनी पीकप वाहन से गुजरात जा रहा था ग्राम सोयला घाट मे अज्ञात आरोपीयो ने उसके साथ मारपीट कर वाहन के कांच फोड दिये व 5 लाख रूपये लुट कर ले गये।
उक्त सुचना पर पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा घटना की जानकारी अपने वरीष्ठ अधिकारियो को दी गई व मौका मुआईना किया गया घटना पहली नजर मे ही बनावटी दिख रही थी।
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा उक्त प्रकरण को चुनौती के रूप मे लेकर शीघ्र खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सौरभ तौमर एंव सायबर सेल झाबुआ को विशेष निर्देश दिये गये एवं दिनेश रावत थाना प्रभारी रायपुरिया के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।
पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा अपराध धारा 407,120 बी भादवि का पंजीबद्व कर वाहन चालक चन्दु ऊर्फ पिन्टु पिता जगशीजी परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मादलीझाठ थाना पांथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात 2-अनिल पिता अमृतलाल जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम भुदर थाना रिचवदेव जिला उदयपुर (राजस्थान) को गिरफतार कर खयानत कि गई राशि 4 लाख 65 हजार रूपया बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।
इनका रहा सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी दिनेश रावत, सउनि संजय राव, प्रआर मुकेश सोलंकी, प्रआर पवन चौहान, आर. जितेन्द्र एंव सायबर सेल उनि जितेन्द्र चौहान, आर. 552 महेश प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।



0 टिप्पणियाँ