रावण का पुतला दहन

थांदला में विजयादशमी के दिन रावण का पुतला दहन भारी संख्या में उमड़ा जन सैलाब 

रावण दहन

दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी कहते हैं कि तभी से विजयादशमी के दिन रावण का पुतला दहन करने की परंपरा चली आ रही है। 

थांदला में आज दशहरा यानी विजयादशमी पर रावण दहन मंगलवार रात्रि 8:50 पर भक्त मलूकदास रामायण मंडल थान्दला द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान पर ग्रामीणों की भारी संख्या में उनकी उपस्थिति में किया गया। 
बड़े रामजी मन्दिर से भगवान श्री राम जी की सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंची। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
रावण दहन के पूर्व रामायण पाठ और पीपलखूठा के महंत द्वारा उपस्थित जन समुदाय को अपना उदबोधन दिया एवं नगर पंचायत द्वारा रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"