स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जलगांव द्वारा ध्वजारोहण किया गया
जलगाँव. स्वंतत्रता दिवस पर आर सी बाफना स्वाध्याय भवन पर जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी अध्यक्ष दलिचंद जैन एवं सभी अस्थाई समिति पदाधिकारी श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जलगांव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 77 वा स्वंतत्रता दिवस का ध्वजारोहण समारोह सुबह 7 बजे श्री संघ के उपाध्यक्ष कांतिलाल जी कोठारी की अध्यक्षता में एवं चतुर्मास समिती प्रमुख सतीशजी लालवानी, आशीषजी भंडारी श्री संघ के अनेक सदस्यों की उपस्थिती में मनाया गया। ध्वजारोहण पश्चात सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान कर मिठाई का वितरण किया।
0 टिप्पणियाँ