एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में आयोजित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

झाबुआ.  5/7/2023

पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में आयोजित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अगम जैन के  निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन एवं उनकी उपस्थिति मैं एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रुप में माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एस सुनहरे साहब उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में महिला संबंधित अपराधो और पॉक्सो एक्ट में अपराधो की प्रथम सूचना रिपोर्ट का सही धाराओं में लिखा जाना, अनुसंधान में होने वाली त्रुटियां, विवेचना में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान, महिला हेल्प डेस्क के कार्य, दायित्व, अवधारणा, महिला संबंधित अपराधो की पीड़िता और साक्षी गणों से व्यवहार, संवेदनशीलता के प्रभावों को जानते हुए दोषमुक्ति के कारणों पर द्विमार्गीय चर्चा करते हुए विशेष प्रशिक्षण का अयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में व्याख्याता के रुप मे तृतीय व्यवहार न्यायाधीश महोदया श्रीमती पूनमसिंह, एडीपीओ श्रीमती मनीषा मुवेल, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री रूपेश शर्मा जी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे साहब रहें ।

इस प्रशिक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे और विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी चुनौतियों एवं समयाओ के बारे में खुलकर प्रश्न भी किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"