नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग प्रारंभ

परिवहन विभाग द्वारा आईपीएस स्कूल परिसर में जाकर सभी स्कूल बसों के दस्तावेजों सहित स्कूल बसों की चैकिंग  की गई  

झाबुआ. 06 जुलाई, 2023 

नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग प्रारंभ कर दी गई है। इसी दौरान आईपीएस स्कूल परिसर में जाकर सभी स्कूल बसों के दस्तावेजों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में बसों को अंदर से जाकर चेक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा बताया गया कि यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा, इसी दौरान एक -एक स्कूल में जाकर दस्तावेजों को पूर्ण कराना प्राथमिकता होगी साथ ही साथ बसों का भौतिक सत्यापन कर जांचा जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"