छ: साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
मेघनगर.थाना मेघनगर के अंतर्गत 06 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। सचिन पिता गुड्डू बंजारा 20 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर, पिछले 06 साल से न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 601/17 धारा 379
मेघनगर थाना अपराध क्रमांक 364/16धारा 379 आईपीसी में मैं फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा थाना प्रभारी मेघनगर श्री तूर सिंह डावर को निर्देशित किया गया था।
जिसे मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मेघनगर श्री तूर सिंह डावर के निर्देशन में शीतला माता मंदिर मेघनगर से si दिलीप सिंह गौर, Hc जंगोड़ सिंह, Hc धर्मेंद्र एवं आर. बंटू द्वारा पकड़ा गया जिसे आज न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।



0 टिप्पणियाँ