नकली चांदी बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्याायलय के समक्ष पेश किया गया
पेटलावाद.
पेटलावद के तिलक मार्ग में स्थित पाटीदार ज्वेलर्स पर दो व्यक्ति द्वारा दिनांक 09.07.2023 को आये व दो चांदी के कमर के पट्टे वजन करीबन एक किलो ग्राम व एक कमर का कंदौरा वजन करीबन 250 ग्राम दिखाए और बोले कि हमारे परिवार में एक व्यक्ति ने दवाई पी ली है वह अस्पताल में भर्ती है हमें रूपयों की आवश्यकता है कहकर फरियादी नाथुलाल पाटीदार को उक्त चांदी की रकमें 50,000/- रूपयें में खरीद ली। रूपयें लेकर दोनो पति पत्नि चले गये। उक्त चांदी की रकमें को चैक करवाते नकली होने पर दोनो व्यक्ति द्वारा फरियादी के साथ धोखाधडी करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण के विवेचना के दौरान नकली चांदी बेचने वाले आरोपी गणेश पिता मोहन मैडा निवासी तलावपाडा मेघनगर व कविता पति गणेश मैडा निवासी तलावपाडा मेघनगर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्याायलय के समक्ष पेश किया गया।



0 टिप्पणियाँ