प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
झाबुआ. 10 जुलाई, 2023फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा से जोड़ने के लिए रथ जिले की सभी तहसीलों के विभिन्न गांवों में 31जुलाई तक भ्रमण कर खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा कराने के लिए अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करेगा।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रथ रवाना करते समय श्री नगीन रावत उप संचालक कृषि, श्री रूपल शुक्ला जिला प्रबंधक एच.डी.एफ.सी.एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी एवं संदीप मारू जिला समन्वयक फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ