जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों, व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
झाबुआ. 13 जुलाई, 2023कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई।
जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की तत्परतापूर्वक विवेचना एवं जिले की शासकीय भूमि पर बिल्डरों, भू-माफियों एवं अन्य व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने एवं न्यायालय द्वारा पारित प्रतिकुल निर्णयों में विवेचना एवं अभियोजना अधिकारी के दायित्व मे निर्वहन में त्रुटिपूर्ण कार्यवाही, प्रस्तुतीकरण एवं लापरवाही की समीक्षा की गई।
बैठक में झाबुआ जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रक्ररण चिन्हित किए गए है, उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की श्रेणी वाले प्रकरणों के आरोपियों एवं अपराधियों को किसी भी तरह की राहत ना दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, एडीएम श्री एस.एस. मुजल्दा, उप अधीक्षक श्री आर.के. विश्वकर्मा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव कनिया एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा मुवेल उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ