अणु पब्लिक स्कुल में बच्चों के साथ होने वाले अपराधो के संबंध में स्कुली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
थांदला. पुलिस द्वारा थांदला नगर के अणु पब्लिक स्कुल में आज दिनांक 14.07.2023 को बच्चो के साथ होने वाले अपराधो के संबंध मे ,गुड टच – बेड टच के संबंध मे , स्कुली बच्चो को ट्रैफिक रुल्स की जानकारी व नशे के दुष्परिणाम के संबंध मे जानकारी दी गयी एवं शपथ दिलाई गयी। उपरोक्त विषयो मे बच्चो से प्रश्नोत्तर किये गये, जिसमे स्कुली बच्चो ने बढ चढ कर भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अगम जैन झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुर्वे झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) आर. एस. राठी थांदला के मार्गदर्शन में सुबेदार कमल मिंदल ,उनि नीलमसिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेन्द्र आर. नाहरसिंह के द्वारा संपन्न कराया गया।


0 टिप्पणियाँ