लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था और झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाया

राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे थांदला के सुनील भूरिया

थांदला. सीएमराइज विद्यालय थांदला के छात्र सुनील पिता कालूसीह भूरिया ने अलीराजपुर में आयोजित एथेलेटिक्स चयन स्पर्धा के अंतर्गत लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था और झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाया। 

अलीराजपुर में दिनांक 1.6.2023 से आयोजित प्री नेशनल कोचिंग कैंप  में सहभागिता कर सुनील भूरिया भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
राष्ट्रीय स्पर्धा दिनांक 9 जून से 15 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित होंगी। 
राष्ट्रीय स्पर्धा में विजेता बनने के लिए छात्र की उपलब्धि पर सहायक आयुक्त गणेश भाबर, संस्था की प्राचार्य सरिता ओझा, जिला क्रीड़ा प्रभारी कुलदीप धबाई, अधिकारीगण, संस्था स्टाफ एवं अनेक खेल संगठनों ने सुनील भूरिया एवं  प्रशिक्षक पिटीआई जगत शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"