मेघनगर पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर 02 लाख की चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया
मेघनगर.असलम मन्सुरी पिता उसमान असलम मन्सुरी उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर ने शाम करीब 06.30 बजे अपनी मोबाईल रिपेरिंग की दुकान दिनांक 28/05/2023 को बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन दिनांक 29.05.2023 को सुबह 08.30 बजे दुकान पर आकर देखा तो उसकी दुकान पर लगे पत्तरे को उचका कर पत्तरो को ऊपर करके दुकान मे घुसकर करीब 30 मोबाईल व नगदी 500/- रुपये कुल राशि करीब 02 लाख रुपये की कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर पर अप.क्र 282/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय कार्य: संपूर्ण कार्यवाही मे सउनि. ओमप्रकाश जोशी, सउनि. उमेश मकवाना, प्रआर. 492 रायसिंह , प्रआर. 225 राकेश , आर. 642 बन्टू व म.आर. 73 अंजली का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ