घटना का खुलासा करने में पुलिस का बड़ा योगदान

मेघनगर पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर 02 लाख की चोरी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया 

मेघनगर.

असलम मन्सुरी पिता उसमान असलम मन्सुरी उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर ने शाम करीब 06.30 बजे अपनी मोबाईल रिपेरिंग की दुकान दिनांक 28/05/2023 को बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन दिनांक 29.05.2023 को सुबह 08.30 बजे दुकान पर आकर देखा तो उसकी दुकान पर लगे पत्तरे को उचका कर पत्तरो को ऊपर करके दुकान मे घुसकर करीब 30 मोबाईल व नगदी 500/- रुपये कुल राशि करीब 02 लाख रुपये की कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर पर अप.क्र 282/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।  

घटना का खुलासा करने में पुलिस का बड़ा योगदान: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अगम जैन जिला झाबुआ के निर्देशन मे तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे जिला झाबुआ तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय, श्री रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला के नेतृत्व मे टीम गठित कर तत्काल टीम को आरोपीयो की पताखड़े मे लगाया गया, जिन्हे मुखबीर के माध्यम से पता चला कि विनीत भण्डारी और उसका साथी पुराने मोबाईल बैचने की बात टेम्पो स्टेंड पर खड़े होकर कर रहे है संदेह होने पर पुलिस द्वारा विनीत भण्डारी व उसके साथी दिनेश चौहान से बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया जिन्हे गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी गये 31 मोबाईल व 400 रुपये नगदी किमती करीब 02 लाख रुपये के बरामद किये गये पूर्व में भी पुलिस के रिकार्ड मे आरोपियों के नाम व आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।

सराहनीय कार्य: संपूर्ण कार्यवाही मे सउनि. ओमप्रकाश जोशी, सउनि. उमेश मकवाना, प्रआर. 492 रायसिंह , प्रआर. 225 राकेश , आर. 642 बन्टू व म.आर. 73 अंजली का सराहनीय योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"