थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में 296 जोड़ो ने किया दाम्पत्य जीवन ग्रहण
कांतिलाल भूरिया ने भी किया विवाह
मनोज चतुर्वेदीझाबुआ\थांदला. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सोमवार दिनांक 29.5.23 को जिले के थांदला विकासखंड में 296 जोड़ों का सामूहिक विवाह नगर के दशहरा मैदान पर गायत्री परिवार द्वारा संपन्न करवाया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने कलेक्टर तन्वी हुड्डा, जिप सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम तरुण जैन, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाभर, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामर, संजय भाभर, भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, जिला शिकायत बोर्ड की सदस्य माया सचिन सोलंकी अधिकारी कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह समारोह की संपूर्ण तैयारियां एक दिन पूर्व कर ली गई लेकिन रविवार सोमवार दरमियानी रात मे चली तेज आंधी बारिश से पूरा पंडाल आंधी में ध्वस्त हो गया तो सभी तामझाम जमींडोज हो गए थे। आयोजन से पूर्व सुबह एसडीएम तरुण जैन सहित पूरे प्रशासनिक अमले ने आनन फानन मैं व्यवस्था को संभाला।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने माइक हाथ में लेकर पांडाल में विवाह हेतु बैठे जोड़ों से भारत माता की जयकार करने का तीन बार आह्वान किया लेकिन किसी भी जोड़ों के मुंह से भारत माता की जय नहीं निकली इस अवसर पर भाभर ने कहां की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने पूरा बांस पोला कर दिया ऊपर से 49 हजार 10 रुपए डाले जो सीधे निचे तक आते हैं उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाभर ने भी वर वधुओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में जिला पंचायत का उपचुनाव होना है इस वजह से खवासा क्षेत्र की पंचायतों के जोड़े इस विवाह से वंचित रह गए हैं उनके विवाह भी उपचुनाव बाद शीघ्र करवाए जाएंगे।
विवाहित जोड़े भी हुए शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में यूं तो 350 जोड़ों के शामिल होने की बात कही जा रही थी किंतु 296 जोड़े विवाह में शामिल हुए इन जोड़ों में भी अधिकांश जोड़ें विवाहित थे कई वधू के पैरों में बिछिया गले में मंगलसूत्र नजर आ रहे थे। रात्रि में चली तेज आंधी से हवा में उड़े पंडाल की वजह से कई जोड़ों को चिल चिलाती धूप में बैठने को मजबूर होना पड़ा साथ ही पीने के लिए पानी की एमपी 45 ब्रांड के एक एक पाउच पानी वर वधु को दिया गया। भोजन में भी वीआईपी के लिए भोजन के पैकेट तो वर वधु के लिए पॉलिथीन बैग में भोजन दिया गया।
सामूहिक विवाह में श्रंगार सामग्री के बाक्स में परिवार नियोजन की सामग्री दी गई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मैं उस समय सभी अचंभित हो गए जब महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाए वर वधुओ को मयूर ब्रांड श्रंगार बॉक्स दान देने पहुंची आश्चर्य उस बात का रहा कि यह श्रंगार बाक्स विवाह योजना सामग्री में शामिल नहीं था। कुछ वर वधूओ ने श्रंगार बाक्स वही परिजनों के सामने ही खोलना शुरू किए तो बाक्स मैं वर वधूओ के लिए परिवार नियोजन की सामग्री थी। सीएमएचऒ जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि श्रंगार सामग्री हमें वर वधु वधूओ के लिए भोपाल से भिजवायी गयी।
कांतिलाल भूरिया ने भी किया विवाह
मुख्य मंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में एक जोड़ा जो की नाटे कद का था सबके आकर्षण का केंद्र रहा। बताते हे उक्त जोड़े का प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन तय हुआ तो वर वधु ने योजना के तहत विवाह करने का फैसला किया। यह नाटे कद का वर कांतिलाल पिता पूना भूरिया था वधु नाहटी भेरिया डामर थी दोनो बकायदा घर से हल्दी रस्म निभा कर कमर में तलवार लिए आयोजन स्थल पहुंचे तो हर किसी की नजर इसी नाटे जोड़े की ओर थी। कांतिलाल भूरिया और नाहटी विवाह बंधन में बंध प्रसन्न नजर आए।


0 टिप्पणियाँ