पुलिस द्वारा सावधानियां एवं सतर्क रहने की सलाह

पुलिस अधीक्षक अगम जैन नें आमजन की समस्याओं को जाना

झाबुआ

झाबुआ के हुड़ा कस्बे में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन की पहल पर आमजन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आमजन की समस्याओं को जाना। साथ ही बताया गया कि पुलिस एवं आमजन के बीच सहयोग बढाना है, ताकि आमजन पुलिस को अपनी समस्याऐं बिना किसी डर व दबाव के बता सकें। 

सावधानियां रखने एवं सतर्क रहने की सलाह

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को सावधानियां एवं सतर्क रहने हेतु नशे के सेवन से दूर रहने, बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने व अन्य अपराधों की रोक लगाने हेतु आमजन से चर्चा की। जिले में कोई भी आपराधीक घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"