अतिक्रमण मुहीम को लेकर नगर की जनता ने प्रशासन के कार्यो की सराहना की


शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार आज नगर में अतिक्रमण मुहिम का दूसरा राउंड देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए

थांदला.  शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार आज नगर में अतिक्रमण मुहिम का दूसरा राउंड था। अतिक्रमण से आम जनता परेशान हे जिसे हटाना समय की जरूरत है, अतिक्रमण मुहिम के दौरान अतिक्रमण हटाने से नगर सुव्यवस्थित हो रहा है। नगर के सौंदर्यीकरण एवं यातायात की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण मुहिम आज नगर के सुतरेटी चौराहा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, महात्मा गांधी मार्ग पर दिन भर चलती रही।
नगर परिषद के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के पूर्व पहले चिन्हित कर व्यापारियों को समय सीमा देकर अतिक्रमण हटाया गया। नालियों के ऊपर रोड़ तक बने छायावान तख्त हटाए गए। अधिकांश व्यापारियों द्वारा भारी सामान सड़कों पर रखकर सड़क को गोडाउन के रूप में उपयोग कर रहे है।
अतिक्रमण मुहिम में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आर. एस. राठी,  नगर परिषद सी.एम.ओ. राहुल सिंह वर्मा, थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवं कस्बा पटवारी जयंतीलाल बामनिया सहित पुरा प्रशासन दल बल के साथ उपस्थित था।
प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुहिम आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है। इस मुहीम को लेकर नगर की जनता ने प्रशासन के कार्यो की सराहना की। अतिक्रमण मुहिम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"