मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर अभियान के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर अभियान 2.0 के अंतर्गत विकासखंड पेटलावद में दिव्यांग शिविर का आयोजन

पेटलावद: 27 मई, 2023। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर अभियान 2.0 के अंतर्गत विकासखंड पेटलावद के सिविल अस्पताल  में कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देशन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया ।

उक्त आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल पेटलावद में किया गया। 

एसडीएम श्री अनिल राठौड़, डॉ राहुल गणावा सीबीएमओ, आरसी दीक्षित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद डॉ अशोक पटेल जिला स्वास्थ्य अधिकारी के समन्वय से क्षेत्रीय टीम सचिव, रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, आशा, आशा सहयोगिनी, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दिव्यांग जनों को अपने निवास स्थानों से मोबिलाइज किया गया। 

सिविल अस्पताल पेटलावद में जिले से आई जिला विकलांगता बोर्ड से डॉ संदीप ठाकुर, डॉ योगेश अजनार, डॉ के एल पाटीदार ,डॉ प्रदीप डोडवाल, रंगपुरा विकलांग केंद्र के समस्त विषय विशेषज्ञ चिकित्सको तथा सहायक टीम के द्वारा तत्परता से 221 आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। जिसमे विशेष रूप से 14 अंधत्व के प्रदान करते हुए अभियान मे कुल 61 आंखों के संबंधित बीमारियों का समाधान किया गया।

इस कार्य में सिविल अस्पताल पेटलावद में डॉ जी एस चोयल, डॉ उर्मिला चौयल, डॉ अखिलेश सरोड़ा, डॉ अंतिम सोलंकी, डॉ अनुराग ठाकुर, सुश्री कनका बामनिया समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पृथ्वीपाल सिंह, फिरोज खान, के सी शुक्ला तथा सी एच ओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सचिव, रोजगार सहायक, सिविल अस्पताल का समस्त मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ व सपोर्ट स्टाफ इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"