अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही: अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की कुल 184 पेटी जप्त
मुखबीर द्वारा बताये गये जोसिंग सिंगाडीया के मकान की तलाशी लेते समय उसमे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की कुल 184 पेटी जिसमे कुल 1802.520 बल्क लीटर शराब कुल किमत 9,62,360 रूपये की पाई गई, अवैध शराब पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त की गई, आरोपी जोसिंग पिता धन्ना सिंगाडिया भील निवासी गुवाली द्वारा अवैध रूप से बगैर लायसेंस के शराब विक्रय करने के लिये अपने घर मे अवैध रुप से अंग्रेजी शराब संग्रहित कर रखी थी जो आरोपी जोसिंग का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी जोसिंग के विरुध्द अपराध क्र. 281/2023 का पंजीबध्द किया गया ।
जप्त शराब की मात्रा -- अंग्रेजी शराब की कुल 184 पेटी, कुल 1802.520 बल्क लीटर शराब कुल किमती 9,62,360 रूपये ।
आरोपी का नाम :- 1) जोसिंग पिता धन्ना सिंगाडिया भील निवासी गुवाली
सराहनीय कार्य मे योगदान – चौकी प्रभारी रम्भापुर उनि. रमेश कोली, हमराह फोर्स सउनि लालसिह चौधरी,सउनि बलराम सिंगाड, सउनि चंदरलाल सोलंकी, आर.114 अर्जुन कटारा का सराहनीय योगदान रहा है।


0 टिप्पणियाँ